Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड के बरहमसिया-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर खरखरी शिवालय के समीप गुरुवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार राजदेव राणा (62 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा प्रमोद राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड छपवाने के लिए कुबरी मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान बरहमसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि राजदेव राणा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि प्रमोद राणा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल प्रमोद राणा को बिरनी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ. ताज ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देख रो पड़े. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे खरखरी गांव में शोक व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : झरिया में राम जन्मोत्सव पर दिखेगा अयोध्या जैसा नजारा