Giridih : देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी राशन कार्डधारियों ने पीडीएस डीलर करुण कुमार सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्डधारियों का आरोप है कि ये पीडीएस डीलर महीने में सिर्फ एक बार अनाज का वितरण करते हैं. जबकि दूसरे पंचायत में कार्ड धारियों को दो बार अनाज दिया जाता है. कार्डधारी छोटू पासवान का आरोप है कि पीडीएस डीलर मशीन में अंगूठा लगाए जाने के बाद भी न अनाज देते हैं और न रशीद. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत ने बताया कि मामले की जांच के बाद पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में कुंजल साव, बालेश्वर महतो, शिवशंकर मोहली, प्रमिला देवी, सिमोन टुडु, मनोज मुर्मू समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=399967&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : आगामी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस [wpse_comments_template]
गिरिडीह : कार्डधारियों ने पीडीएस डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

Leave a Comment