Giridih : जिले के गांडेय प्रखंड के पंदनाटांड़ में जन वितरण प्रणाली दुकान संचालक पर राशन वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप कार्डधारियों ने लगाया है. कर रहे हैं. राशन वितरण में पारदर्शिता रखने के लिए ई पॉश मशीन की व्यवस्था की गई है लेकिन इंटरनेट और लिंक फेल होने का बहाना बनाकर संचालक पर राशन का बंदरबांट करने का आरोप है. कार्डधारियों का आरोप है कि संचालक ने तीन महीने से राशन नहीं दिया है. राशन नहीं मिलने से परेशान कार्डधारियों ने संचालक के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा कार्रवाई की मांग की. उस जन वितरण प्रणाली दुकान का संचालन लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह कर रही है. कार्डधारियों का आरोप है कि संचालक ने दो महीने पूर्व घर-घर जाकर कार्डधारियों से फिंगर प्रिंट ले लिया तथा सभी को पर्ची थमा दिया. अब तीसरा माह होने को आया लेकिन राशन वितरण नहीं किया गया है. महीने में दो बार राशन वितरण का सरकारी प्रावधान है लेकिन ये संचालक महीने में एक बार भी राशन वितरण नहीं करते. राशन वितरण नहीं करने का वजह पूछने से संचालक राशन नहीं आवंटित होने का बहाना बनाते हैं. यहां से मो. शमसुल, सुलेमान अंसारी, सलामत अंसारी, अब्बास अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, मेघलाल यादव, सरजू महतो, मो. इस्लाम, बशीर अंसारी, हदीश मियां, शालू मियां, कसिरन बीबी, मरियम बीबी, नूरजहां बीबी, हाजरा बीबी समेत कार्डधारियों को राशन मिलती है. कार्डधारियों का आरोप है कि दुकान संचालक राशन वितरण में आनाकानी कर रहे हैं. राशन नहीं मिलने से हमलोग परेशान हैं. कार्डधारियों ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर संचालक के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है. संचालक के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की धमकी वहीं इस संबंध में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह (जन वितरण प्रणाली) के संचालक का कहना है कि जनवरी में सभी कार्डधारियों को राशन दिया गया था. फरवरी में इंटरनेट प्रॉब्लम के कारण घर-घर जाकर फिंगर प्रिंट लेने के बाद पर्ची थमाई गई थी. पर्ची लेकर आने वाले कार्डधारकों को राशन दिया जा रहा है. राशन के अलावा धोती और साड़ी का भी वितरण किया गया है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश मिस्त्री ने कहा कि दो महीने से ज्यादा समय से राशन वितरित नहीं होने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के कागजात निरस्त करने की विभागीय अनुशंसा की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273277&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह :आईसा व इंकलाबी नौजवान सभा ने निकाला छात्र युवा अधिकार मार्च [wpse_comments_template]
गिरिडीह : जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर राशन नहीं वितरण करने का आरोप कार्डधारियों ने लगाया

Leave a Comment