Search

गिरिडीह : लड़की को अगवा करने की कोशिश में नानी पर गोली चलाने का मामला, दो गिरफ्तार

Giridih : गिरिडीह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303428&action=edit">

(Giridih)- तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव में लड़की को अगवा करने की कोशिश में उसकी नानी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. यह जानकारी एसपी अमित रेणु ने प्रेस कांफ्रेस में दी. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को उक्त थाना क्षेत्र में गोली से एक महिला के घायल होने की सूचना मिली. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और महिला को सीएससी तिसरी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान महिला">https://www.tv9hindi.com/state/jharkhand/jharkhand-crime-giridih-robbery-case-exposed-police-arrested-6-criminals-looted-car-and-cash-recovered-945156.html">महिला

की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तिसरी थाना में कांड संख्या 34/2022 के तहत राहुल कुमार, परदेशी साव और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-arresting-in-dacoity-case-22265757.html">प्राथमिकी

दर्ज की गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए खोरीमहुआ एसडीपीओ">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/giridih-police-arrested-pocso-act-accused-in-bokaro-jharkhand-129211932.html">एसडीपीओ

मुकेश महतो के नेतृत्व में पुलिसी की टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी कर बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज से परदेशी साव और पुरनाडीह से राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303511&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : कान में लगे हेडफोन ने ली युवक की जान, नहीं सुनी ट्रेन की हॉर्न [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp