Giridih : गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडीहा गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में पीड़िता जगनी देवी के बयान पर पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मुफ्फसिल थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव के कई लोग लाठी-डंडा, रॉड, कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया. उनलोगों ने घर में तोड़फोड़ भी की. साथ ही अलमारी में रखे 75 हजार रुपए नकद समेत सोने के गहने लूट लिये. बीच-बचाव करने आये बेटे अमित दास को भी मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने मां व बेटे दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया.
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता जगनी देवी की शिकायत पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें छेदू दास, अनिल दास, पप्पू दास, अंगद दास, नन्दलाल दास, मसरन दास, दिलीप दास, बंटी दास, विशाल दास, सोनू दास, मिथुन दास, दीपक दास, बबलू दास, विक्की दास, गुल्लू दास, हल्लू दास, बच्चू दास, राजू दास, गणेश दास, संजय दास और छोटू दास शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :बोकारो : सदर अस्पताल के डॉक्टरों को 17 से फेस बायोमीट्रिक सिस्टम से बनानी होगी हाजिरी