Jamua (Giridih) : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग ने मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. सहायक अभियंता राम सुंदर राम के नेतृत्व में टीम ने प्रखंड के प्रतापपुर, बरदबटिया, पांडेयडीह व ताराडीह गांव में छापेमीर की. इस दौरान आठ लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया. टीम ने इन लोगों पर 142700 रुपए का जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. आरोपियों में शमसुद्दीन अंसारी, मो. खुर्शीद, मनोज राणा, उपेंद्र पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, कामेश्वर देवी, बालेश्वर पांडेय व लखन तुरी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-e-kyc-of-ration-card-to-be-done-by-31st-dc-launches-awareness-chariot/">धनबाद
: राशन कार्ड का 31 तक होना है E-KYC, डीसी ने जागरूकता रथ किया रवाना
गिरिडीह : जमुआ में 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज

Leave a Comment