Search

गिरिडीह : हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई केंद्र की जल नल योजना- बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तिसरी में किया सड़क सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास   Tisri (Giridih) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल नल योजना को राज्य की हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ा दी. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यस्था लोगों के विकास के लिए अत्यंत जरूरी है. इसी सोच के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, स्वास्थ्य, मुफ्त राशन, आवास, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है. लेकिन राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के कारण पेयजल के ल ए बड़ी-बड़ी जलमीनारें तो बन गईं, लेकिन नल से जल नहीं आ रहा है. शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान न देकर लीपापोती करते हैं. बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिसरी प्रखंड केनारोटांड़ से बरहमसिया वाया चरकी, डुमरझारा पथ के सुदृढ़ीकरण के शिलान्यास समारोह को संबंधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नारोटांड व थानसिंहडीह जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोग आने से डरते थे. काफी हद तक प्रयास करने के बाद इस इलाके की तस्वीर बदली है.

नशा छोड़ परिवार की जिम्मेदारियां उठाएं युवा

मरांडी ने युवाओं से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की. कहा कि शराब लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर रही है, नशे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. क्षेत्र कितना भी विकसित क्यों ना हो जाए, यदि आप नशे के आदी हैं तो आपका परिवार कभी सुखी नहीं रह सकता. इसलिए नशा छोड़कर परिवार की जिम्मेदारियां संभालें और मेहनत करें. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भाजपा पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव, सुनील साव, किशुन यादव, राजू यादव, मदन यादव, मोहन बर्णवाल, उदय साव, रवींद्र पंडित, दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : किशोरी">https://lagatar.in/governor-participated-in-kishori-mahakumbh-said-daughters-are-the-future-of-the-society/">किशोरी

महाकुंभ में शामिल हुए राज्यपाल, कहा- बेटियां समाज का भविष्य
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp