Search

गिरिडीह : चैंबर ने 15 पूजा पंडालों को किया सम्मानित

Giridih : स्थानीय ऑर्बिट होटल में 23 अक्टूबर की दोपहर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दुर्गा पूजा में बनाए गए 15 पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू थे. पूजा समिति पदाधिकारियों को विधायक ने सम्मान स्वरुप मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चैंबर की यह पहल तारीफ लायक है. चैंबर पदाधिकारी बिना किसी स्वार्थ के समाज के प्रति जिम्मेवारी निभा रहे हैं. पंडालों को सम्मानित करने से पूजा समिति सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा. आगामी वर्ष विभिन्न समितियां और बेहतर पंडाल बनाने की कोशिश करेगी. शुरुआत में कदम लड़खड़ाती है. प्रयास जारी रखने से मजबूती आती है. विधायक ने चैंबर पदाधिकारियों को भविष्य में वैसे पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने का सुझाव दिया जो स्वच्छता, रखरखाव व बेहतर संचालन करे. इससे पूजा समितियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी. समारोह को चैंबर अध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया. कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत में थोड़ी बहुत कमी रहती है. धीरे-धीरे इसमें सुधार आती है. मौके पर चैंबर पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, राहुल बर्मन, मनीष गुप्ता समेत पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

इन पूजा पंडालों को किया गया सम्मानित

पुराना जेल पूजा समिति, दुर्गा मिष्ठान्न भंडार, मां दुर्गा पूजा समिति, बनियाडीह पूजा समिति, छोटकी दुर्गा मंडप समिति, सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट स्टेशन रोड समिति, रक्षित हाउस पूजा समिति, बड़की दुर्गा मंडप पूजा समिति, विश्वनाथ मंदिर दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गा महासमिति, बोरो दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, अरगाघाट पूजा समिति, सीहोडीह दुर्गा पूजा समिति. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=452529&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : धनतेरस पर एक सौ करोड़ का कारोबार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp