अबुआ आवास पास कराने के लिए महिला से मांगी थी घूस, एसीबी ने दबोचा
Jamua(Giridih) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), धनबाद की टीम ने गुरुवार को जमुआ प्रखंङ की चरघरा पंचायत के मुखिया महावीर दास को एक महिला से 8 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मुखिया ने अबुआ आवास योजना पास कराने के एवज में खरखो गांव की रहने वाली महिला लाभुक मुन्नी देवी से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. राशि नहीं देने की वजह से महिला का अबुआ आवास पास नहीं हो रहा था. मुन्नी देवी ने इसकी शिकायत एसीबी, धनबाद से की. एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और महिला को पैसे देकर मुखिया के पास भेजा. जैसे ही मुखिया महिला से पैसे ले रहे थे, टीम ने उसे धर दबोचा.
ऐसे हुई मुखिया महावीर दास की गिरफ्तारी
मुखिया महावीर दास लाभुक मुन्नी देवी से घूस की रकम लेने के लिए कैनरा बैंक की जमुआ शाखा के समीप एक दुकान में बैठा था. महिला वहां पहुंची और 8 हजार रुपए मुखिया के हाथों में दे थमा दिया. उसी समय सादे लिवास में एसीबी की टीम पहुंची और मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह: नीट परीक्षा में सरिया के चार विद्यार्थियों ने लहराया परचम
Leave a Reply