Search

गिरिडीहः नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, वातावरण हुआ भक्तिमय

नहाय-खाय की तैयारी में जुटीं व्रती महिलाएं.

Giridih : गिरिडीह में चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को नहाय-खाय के साथा शुरू हो गया. व्रितियों ने सुबह में पवित्र स्नान किया और महापर्व की तैयारी में जुट गए. दोपहर में अरवा चावल (भात), चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद परिवार व सगे संबंधियों ने प्रसाद ग्रहण किया.


वातावरण भक्तिमय हो गया है. घरों व गली-मुहल्लों में छठी मइया के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. बाजार भी गुलजार हैं. बाजारों में छठ से संबंधित खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. महापर्व पर बाजारों में सब्जियों के दाम में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. बाजार में नया आलू 50 रुपये किलो, कद्दू 40 से 50 रुपये किलो, कोहड़ा 60 रुपये किलो, धनिया पत्ता 300 रुपये किलो और मूली 40 रुपये किलो बिक रही है.

 

 इसके बावजूद श्रद्धालु उत्साह से भरे हुए हैं और पूरी निष्ठा से पर्व की तैयारियों में जुटे हैं. महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से नहाय-खाय की विधि पूरी करने में व्यस्त हैं. घर-आंगन में भक्ति और आस्था का संगम देखने को मिल रहा है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp