Search

गिरिडीह : एसएसबी में चयनित युवक को मुखिया ने किया सम्मानित

Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड की सेरुआ पंचायत के युवक अजीत कुमार का एसएसबी में चयन होने से परिवार के साथ पूरे समाज में खुशी का माहौल है. मुखिया गुरुसहाय रविदास ने 22 अगस्त मंगलवार को अजीत के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. रविदास ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल में अजीत का चयन स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा बना है. उन्होंने युवाओं से कहा कि रक्षा क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. इसमें चयनित होकर समाज व देश की सेवा करें. मौके पर जीतेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-dto-launched-vehicle-checking-campaign-in-the-city-fine-recovered-from-those-without-helmets/">साहिबगंज

: शहर में डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट वालों से वसूला जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp