Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराजोरी पंचायत की मुखिया के पति रमेश बेसरा व वार्ड सदस्य गोविंद तुरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. मुखिया पति ने बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि मंगलवार उनके मोबाइल पर 8961316008 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी दी. कहा कि जिस दिन बेंगाबाद में कहीं नजर आ गया, उस दिन तुमको जान से मारकर फेंक देंगे.
इसके कुछ देर बाद वार्ड सदस्य को भी किसी अनजान नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. वार्ड सदस्य ने कहा कि फोन आने के बाद से पूरा परिवार भयभीत है. इस संबंध में थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि पीड़ितों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया कार्मेल स्कूल का दौरा