- बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
- घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
- अचानक गिर गया हाईटेंशन तार
Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड के बिरने में 440 वोल्ट का तार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान बिरने निवासी सुधीर यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, प्रिंस घर के पीछे खेत में खेल रहा था. इसी बीच खेत के ऊपर से गुजरे 440 वोल्ट का तार अचानक प्रिंस के ऊपर गिर गया. जिससे वह बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे गावां अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिजली विभाग से कई बार की शिकायत, लेकिन नहीं दिया ध्यान
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गावां पावर सब स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आक्रोशितों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है. कई बार जर्जर तार को बदलने के लिए बोला गया था. लेकिन विभाग ने ध्यान नहींदिया. सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी महेश चंद्र वहां पहुंचे और आक्रोशितों को समझाया. महेश चंद्र के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, मुखिया कन्हाय राम, पंसस अकलेश यादव, रंजीत राम, नरेश राणा, प्रेमचंद कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
Leave a Reply