Giridih : जिले के गांवा प्रखंड के भागलपुर गांव में 10 मार्च की रात एक बच्चा बम को गेंद समझ हाथ में उठाकर दीवाल पर पटक दिया. पटकते ही तेज विस्फोट हुआ, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का नाम उपेंद्र प्रसाद यादव के 9 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. आनन-फानन में उसे निकट के बनसाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रात में ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है. बच्चे की मां संजू देवी ने बताया कि शिवम कुमार घर से बाहर खेलने निकला तो दरवाजे पर बम को गेंद समझ हाथ में उठाकर दीवार पर पटक दिया. पटकते ही विस्फोट होने से वह बुरी तरह घायल हो गया.
बच्चे के पिता उपेंद्र यादव ने तत्काल गांवा पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस के निर्देश पर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. संजू देवी को आशंका है कि घर के इकलौते चिराग को जान से मारने के लिए उसके दो देवरों पंकज यादव और सुनील यादव ने बम दरवाजे पर रखवाया होगा. दोनों देवरों से उपेंद्र यादव की वर्षों पुरानी दुश्मनी चल रही है. पूर्व में दोनों देवर टांगी से जानलेवा हमला किया था. मामले का अभी भी मुकदमा चल रहा है. बम विस्फोट मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भुक्तभोगी दंपत्ति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पचंबा : चानक में नहाते समय डूबने से युवक की मौत
[wpse_comments_template]