Search

गिरिडीह : इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने रोटरी क्लब गिरिडीह कपल संग किया भव्य आयोजन
Giridih : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने रोटरी क्लब गिरिडीह कपल के साथ मिलकर भव्य इंटरस्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस उत्कृष्ट प्रतियोगिता में सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बीएनएस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, वेव इंटरनेशनल स्कूल, ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल, मेक इंडिया स्कूल, डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल, डिस्कवरी पब्लिक स्कूल और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

सलूजा ग्रुप के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा थे मुख्य अतिथि

[caption id="attachment_734485" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Salujaaa-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> पुरस्कार के साथ विजयी टीम[/caption] प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सलूजा ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा रहे. प्रतियोगिता के नृत्य प्रदर्शन का मूल्यांकन स्नेह जैन (प्रिंसिपल, जैन विद्यालय), हरदीप कौर (सहायक प्रोफेसर, स्कॉलर बी.एड. कॉलेज) और कविता राजगढ़िया (सचिव, इनर क्लब, गिरिडीह) ने किया.

छात्रों ने बिखेरी अद्भुत मनोरंजक छटा

[caption id="attachment_734487" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Saluujaaaaaa-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे[/caption] यह कार्यक्रम अद्भुत और मनोरंजनपूर्ण रहा, जिसमें सभी स्कूलों के छात्रों ने कला की उच्चतम मानकों का प्रदर्शन किया. विद्यालय के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने सभी छात्रों की प्रदर्शन पर बढ़ावा देते हुए उनके उत्साह की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात की. इस प्रतियोगिता में ग्रुप के श्रेणियों विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय का पुरस्कार दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734422&action=edit">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : बजरंबली मंदिर निर्माण की रखी गई आधारशिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp