Giridih : भीषण गर्मी में दोपहर 1 बजे तक सरकारी स्कूल खुला रहने से इसमें पढ़ने वाले बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कई राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है. गर्मी को देखते हुए जिले के प्राइवेट स्कूलों ने 12 अप्रैल से समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7.30 बजे से 10.30 किया है. जिले के सरकारी विद्यालय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहता है. इन दिनों गिरिडीह का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. सुबह दस बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. दोपहर में गर्म हवा भी चलती है.
लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की मांग जिले के डीसी से की है. उन्होंने बताया कि समय में बदलाव नहीं लाने पर बच्चे बीमार पड़ेंगे.
जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में सरकारी स्कूल 1 बजे दोपहर तक खुला रहना ठीक नहीं है. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने सुबह 6.30 से 10 बजे तक स्कूल संचालित करने की मांग की है. इसे लेकर वे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शिक्षा सचिव और गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को पत्र लिखेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने भी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक उपाध्याय ने बताया कि भीषण गर्मी में जान की हिफाजत करना जरूरी है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. स्कूल संचालित होने का समय बदलना चाहिए.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : लहलहा रही किसान की बगिया, परती जमीन पर सखुआ लगाने से करोड़ों की आमदनी