मिठाई दुकान की संचालिका ने लगाई इंसाफ की गुहार
Giridih : गिरिडीह शहर के अंबेडकर चौक पर मंगलवार को विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, जिसके चलते आधा घंटा तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गई. जाम में एंबुलेंस समेत कई वाहन फंसे रहे. नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम हटाया. बस स्टैंड स्थित महाराजा मिष्ठान भंडार की संचालिका चेतना कुमारी ने बताया कि वह अपनी दुकान में कुछ काम करा रही हैं. रंजीत स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार व परिवार के अन्य सदस्यों ने पहुंचकर दुकान पश्चिम की दीवार को जेसीबी लगाकर गिराने और स्टाफ का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. चेताना कुमारी ने बताया कि महाराज मिष्ठान भंडार उसके दादाजी के समय से यानी 40 वर्ष पुरानी है. रंजीत स्वर्णकार और उसके परिवार के लोग उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं. उसने एसपी, नगर निगम व नगर थाना प्रभारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं, दूसरा पक्ष भीम ज्वेलर्स के मालिक विकास स्वर्णकार ने कहा कि अंबेडकर चौक स्थित महाराजा मिष्ठान भंडार की जमीन उसकी है. दुकान संचालिका चेतना कुमारी ने वहां दुकान में जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया. 21 साल से उसने दुकान का भाड़ा भी नहीं दिया है. वह जमीन का हिस्सा हड़पना चाहती है. इसके कारण उसने दुकान में ताला लगा दिया है.