Search

गिरिडीह : व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रही छठ घाटों की सफाई

Giridih : अब छठ महापर्व में चंद दिन ही बचे हैं. छठ घाटों की सफाई किया जाना जरूरी है. कुछेक छठ घाटों की सफाई की भी जा रही है. सफाई जिस तरह की होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है. कई छठ घाटों में सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. शहरी क्षेत्र में अरगाघाट सबसे बड़ा छठ घाट है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. कहने को तो इस घाट की सफाई की जा रही है, लेकिन सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. घाट तक जाने वाले रास्ते में नाले का गंदा पानी गिरा है. गोबर व मिट्टी फैली हुई है. छठ पूजा समिति का कहना है कि छठ पर्व से पूर्व रास्ते और घाट साफ-सुथड़ा दिखेगा.

सिरसिया गांव स्थित पुराना पुल छठ घाट

[caption id="attachment_453732" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/sirsya-ghat-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> सिरसिया छठ घाट जहां जर्जर पुल को तोड़ दिया गया है[/caption] सिरसिया गांव स्थित पुराना पुल छठ घाट की स्थिति भी खराब है. जर्जर पुल को प्रशासन ने तोड़ दिया है. शहर का संपर्क सिरसिया गांव से टूट गया है. पुल नहीं रहने से छठ व्रतियों को दिक्कत होगी. हालांकि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने यहां एक अस्थायी बांस पुल का निर्माण करा दिया है.

मिठकी तालाब छठ घाट

[caption id="attachment_453738" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/mithki-ghat-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> मिठकी तालाब छठ घाट[/caption] कोलडीहा स्थित मिठकी तालाब छठ घाट में गंदगी का अंबार लगा है. रास्ते में झाड़ियां हैं. स्थिति यही रही तो व्रतियों को  घाट तक जाने में दिक्कत होगी. वैसे सफाई जोर-शोर से जारी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=453268&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : मधुमक्खियों के काटने से महिला की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp