Search

गिरिडीह : युद्ध स्तर पर मॉड्यूलर शौचालयों की हुई सफाई

शुभम संदेश में प्रकाशित खबर का असर Giridih : नगर निगम क्षेत्र में मॉड्यूलर शौचालयों की सफाई 9 सितंबर को युद्ध स्तर पर की गई. टॉयलेट क्लीनर व पानी का फव्वारा से सफाई कर्मी साफ करते देखे गए. 7 सितंबर को राज्य की लोकप्रिय अखबार शुभम संदेश ने मॉड्यूलर शौचालयों की दुर्दशा को लेकर विशेष खबर प्रकाशित की थी. अखबार में खबर छपने का असर पड़ा है. नगर निगम तत्काल हरकत में आया और सफाई का निर्देश दिया. अब मॉड्यूलर शौचालय चकाचक दिखेंगे. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में पांच जगहों पर मॉड्यूलर शौचालय है. निगम की लापरवाही के कारण इनमें एक भी उपयोग लायक नहीं था. शौचालय के अलग-अलग केबिन गंदे थे. इससे बदबू निकल रही थी. सफाई के बाद आम लोग इसका इस्तेमाल करेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=413920&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : सीओ पर मनमानी का आरोप, भूस्वामियों का धरना जारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp