Giridih: धनबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार दोपहर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान लिपिक मिथिलेश कुमार गौतम को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. डीएसपी जीतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, लिपिक मिथिलेश रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह से पेंशन चालू कराने के एवज में घूस ले रहा था. उसने 20 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत अजय कुमार ने एसीबी धनबाद से की थी. इसपर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- कोल्हान जंगल : जनमिलिशिया टीम के कंधे पर है आइईडी विस्फोट की जिम्मेदारी, ग्रामीणों को ऐसे गुमराह करते हैं नक्सली
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...