Search

गिरिडीह : सीएम ने जिले को दी 785 करोड़ की सौगात, 228 योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन

हम रुकेंगे न थकेंगे, विकास योजनाएं धरातल पर उतरती रहेंगी : हेमंत

Dumari (Giridih) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम न रुकेंगे न थकेंगे, विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते रहेंगे. राज्य सरकार लोगों के हर सुख-दुख में खड़ी है. सीएम ने यह बातें 19 जुलाई मंगलवार को डुमरी के केबी सहाय हाई स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में कहीं. इस मौके पर उन्होंने जिले को 785 करोड़ रुपए की सौगात दी. 60 करोड़ की लागत से निर्मित 68 योजनाओं का उद्घाटन किया और 725 करोड़ रुपए से बनने वाली 160 योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की गति को देखकर भाजपा के लोग परेशान हैं. भाजपा की पिछली सरकारों ने खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को खोखला कर दिया है. महागठनबंधन की सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे विकास पटरी पर आया और अब तेजी से काम हो रहा है. सरकार ने कोरोना जैसी महामारी झेलने के बाद भी विकास की नई गाथा लिखी है.

भाजपा के शासन में स्वास्थ्य व्यवस्था हो गई ध्वस्त

सीएम ने कहा कि राज्य गठन के बाद पिछले पिछले बीस वर्षों में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था डावांडोल हो गई थी. बीमार व्यक्ति दावा और इलाज के अभाव में दम तोड रहा था. वर्तमान सरकार लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है. गरीबों के उत्थान के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे सभी को लाभ मिल रहा है.

सरकार ने गरीबों के आंसू पोंछने का काम किया : बेबी देवी

राज्य की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के गरीबों का आंसू पोछने का काम किया है. कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज हम पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो को धरती पर खड़े हैं. वे झामुमो के जुझारू नेता थे. उनकी पत्नी बेबी देवी को राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्य सरकार के कार्यों से प्रदेश की जनता बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा का उपचुनाव जल्द ही होगा. यहां की जनता बेबी देवी को पूर्ण समर्थन दे.

लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण, चेक सौंपकर बढ़ाया हौसला

[caption id="attachment_704580" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/hemant-new-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> लाभुक को चेक देते मुख्यमंत्री[/caption] समारोह में मुख्यमंत्री ने सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. 25 लाभुकों को अपने हाथ से चेककर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद,भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एनडीसी सुदेश कुमार अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर डुमरी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद थी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-attended-the-shraddh-of-giridih-mla-sudivyas-father/">

गिरिडीह विधायक सुदिव्य के पिता के श्राद्ध में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp