Search

गिरिडीह : बेमौसम बारिश से लौटी ठंड, घरों में दुबके लोग

Dumri (Giridih) : गिरिडीह सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश से ठंड फिर लौट आई है. तेज हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है और लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. डुमरी प्रखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. बारिश व तेज हवाओं के कारण लोग घर से बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं. गर्मी की दस्तक के साथ ही घरों में रजाई, कंबल व गर्म कपड़े बक्से में रख दिए गए थे, लेकिन बारिश व ठंड के चलते उन्हें फिर बाहर निकालना पड़ा है. बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बदल गरजने, बिजली चमकने व तेज हवाओं बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. क्षेत्र के कई इलाकों में गुरुवार रात से बिजली गुल है. स्थानीय निवासी जीतेंद्र सिन्हा, जगरनाथ ठाकुर, दिनेश रजक, बिट्टू भगत, वेदप्रकाश पाठक ने बताया कि बारिश से आम के मंजर व महुआ के फूलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे आम व महुआ की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-hemlal-said-in-the-house-babulal-is-in-the-wrong-party-thats-why-we-ran-away-quickly/">बजट

सत्र : सदन में बोले हेमलाल, गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं बाबूलाल, इसलिए हम जल्दी भागे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp