Giridih : जिले में शीतलहर व बेमौसम बारिश ने टमाटर और आलू फसल को नुकसान पहुंचाया है. दोनों फसलों के पौधे झुलस गए हैं, जिसका असर पैदावार पर पड़ता दिख रहा है. आलू और टमाटर की साइज छोटी हो गई है. दोनों फसल को नुकसान पहुंचने से किसान चिंतित हैं. बता दें कि गिरिडीह जिले में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. कई गांवों के किसान सब्जी की खेती पर ही निर्भर हैं. जिले में कई गांवों के किसान सब्जी की खेती पर निर्भर युवा किसान विजय वर्मा ने बताया कि खेंतों में टमाटर और आलू के अलावा अन्य फसल लगे हैं. शीतलहर और बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा असर आलू और टमाटर की फसल को हुआ है. खेतों में पानी जमा होने से दोनों फसल सड़ने लगा है. किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि अब जेठुआ फसल बोने का समय करीब है. खेतों में पानी जमा होने से यह फसल नहीं बोया जा सकेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=235415&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : वज्रपात से दो की मौत, कई घायल [wpse_comments_template]
गिरीडीह : शीतलहर व बेमौसम बारिश ने आलू व टमाटर फसल को पहुंचाया नुकसान

Leave a Comment