पंचायत भवनों में बने शौचालयों का नल-बेसिन गायब
Ganwa (Giridih). : गावां प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य पंचायतों में बनाये गये शौचालयों की हालत अत्यंत जर्जर है. कई शौचालय तो निर्माण से एक माह बाद ही धंसने के कागार पर पहुंच गये हैं. कई शौचालयों के बेसिन, नल सब गायब हो गये हैं. शौचालयों में गंदगी का अंबार है. मालूम को कि स्वच्छता विभाग की ओर से एक से डेढ़ वर्ष पहले लगभग तीन-तीन लाख रुपये की लागत से शौचालयों का निर्माण करवाकर देखदेख का जिम्मा पंचायत की स्वच्छता समिति को दिया गया था। लेकिन समुचित देखदेख के आभाव में अधिकांश शौचालय उपयोग के पहले ही नष्ट हो चुके हैं. कई शौचालय के दरवाजे तक गायब हो चुके हैं.शौचालय के द्वार पर उग गई हैं झाड़ियां
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्थित शौचालय की हालत काफी जर्जर है. शौचालय के द्वार पर झाड़ियां उग गई है. शौचालय का नल गायब है. बेसिन में ईंट, पानी बोतल आदि डाल दिया गया है. इससे वह उपयोगहीन हो गया है. यहीं हाल पिहराहाट परिसर में बने शौचालय का भी है. पिहरा पश्चिमी समेत सुदूर पंचायतों में अधिकांश शौचालयों की हालत बद से बद्तर हैं. सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्माण के पिछे सरकार की मंशा थी कि इन स्थानों में आने लोगों को शौच आदि जाने के लिए भटकना नहीं पड़े. लेकिन इस योजना का मुकम्मल लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड कार्यालय समेत हाट बाजार या अन्य स्थलों पर आने वालों को काफी परेशानी होती है.स्वच्छता समिति को दिया गया था देखभाल का जिम्मा : जेई
गावां पश्चिमी भाग से जिप सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि विभाग को यहां एक स्थानीय व्यक्ति को भी नियुक्त करवाना चाहिए था, जो इसकी देखदेख कर सके. देखदेख के आभाव में शौचालय बेकार हो गये हैं. विभागीय पदाधिकारियों को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए. मामले में जल एवं स्वच्छता विभाग के जेई जहेन्द्र भगत ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद उसकी देखदेख का जिम्मा स्थानीय स्तर पर गठित स्वच्छता समिति को दिया गया था. वे सभी शौचालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरूस्त करवाने का प्रयास करेंगे. भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने बीडीओ महेंद्र रविदास से एक सप्ताह के अंदर सामुदायिक शौचालय चालू करने का मांग किया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चालू नही किया गया तो पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=703700&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : 12 पेटी नकली विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment