Search

गिरिडीह : छात्र के निधन पर हाई स्कूल मधवाडीह में हुई शोकसभा

शोकसभा के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित

Bengabad (giridih) : बेंगाबाद प्रखंड के भण्डारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द निवासी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधवाडीह  के कक्षा नवम का छात्र चंदन यादव पिता रोहन यादव की मौत गुरुवार को हो गई. इसकी सूचना मिलने पर विद्यालय प्रांगण में मुखिया मोहम्मद सिद्दीक, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य हेमराज साव की उपस्थिति में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने बताया कि चंदन यादव बहुत ही सुशील, व्यावहारिक व शांत विद्यार्थी था. सभी दोस्तों के बीच उसके संबंध अच्छे थे. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक चंद्रदेव  ने कहा कि इस शोकाकुल घड़ी में विद्यालय परिवार काफी मर्माहत है. शोक सभा के बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया था. मौके पर अजीमुद्दीन, गौतम सिन्हा, संजय कुमार बर्णवाल, आफताब आलम, शीला कुमारी, नितिर टोपनो व विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-scorpio-bombed-in-rajmahal-in-broad-daylight-5-including-subesh-mandal-injured/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : राजमहल में स्कॉर्पियो पर दिनदहाड़े बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp