Search

गिरिडीह : धूप व रिमझिम फुहारों के बीच कांग्रेसी कारवां लगातार बढ़ रहा आगे

Giridih : कभी धूप तो कभी रिमझिम फुहारों के बीच कांग्रेस की गौरव यात्रा लगातार आगे बढ़ रहा है. 9 अगस्त को 6 दिवसीय गौरव यात्रा की शुरूआत हुई थी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि 10 अगस्त को 20 किलोमीटर पदयात्रा की गई. गौरव यात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ता जोश से लबरेज हैं. चेहरे पर शिकन और थकान बिल्कुल नहीं है. इस यात्रा का उद्देश्य देश की स्वतंत्रता का इतिहास आम लोगों को बताना है. यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर नुक्कड़ सभा भी हुई. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी, नेहरू,पटेल, सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जैसे नेताओं के देश की आजादी में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. नई पीढ़ी को इन महापुरुषों के बारे में बताना है. कांग्रेसी नेता सतीश केडिया ने कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे वर्तमान केंद्र सरकार ने ही देश के लिए सब कुछ किया है. देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को विस्मृत कर नया इतिहास लिखने की कोशिश की जा रही है. मौके पर परेश मिश्रा, समीर चौधरी, अशोक विश्वकर्मा, वासुदेव वर्मा, ईश्वरी वर्मा, धनंजय सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरली मंडल, निरंजन राय, रामकृष्ण वर्मा, सलीम अंसारी, कलीम अंसारी, युसूफ आजाद मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=384989&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले में भाजपा की तिरंगा यात्रा, कार की रूफ खोलकर बाबूलाल ने लहराया तिरंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp