Search

गिरिडीह : कांग्रेस नेता सह व्यवसायी अजय कंधवे का निधन

Giridih : कांग्रेस नेता सह शहर के जाने माने व्यवसायी 52 वर्षीय अजय कंधवे का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया. 4 जनवरी की रात करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन वे बचाए नहीं जा सके. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल में न चिकित्सक थे और न ही कर्मी. आईसीयू व वेंटिलेटर रहने का क्या फायदा, जब मुश्किल समय में इलाज करने वाले डॉक्टर ही न हो. उनके निधन की खबर सुनकर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि शहर में टारको टेलीकॉम नामक मोबाइल का सबसे पुराना दुकान अजय कंधवे का है. इस वजह से लोग उन्हें अजय टारको के नाम से भी जानते हैं. वे मिलनसार स्वभाव के थे. इस वजह से शहर में उनकी अलग पहचान थी. उनके मौत की खबर सुनकर शहर के गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. उनके आकस्मिक निधन पर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष पूनम प्रकाश, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, विजय कुमार चरणपहाड़ी, अजय राम, सुबोध प्रकाश, संत कुमार लल्लू, संजीत सिंह पप्पू, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, उपेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, काग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा समेत शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=518100&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp