Giridih : महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की देशव्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर धरना दिया. धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को नगर पुलिस गिरफ्तार कर कंट्रोल रूम ले गई. कुछ ही समय बाद सभी को रिहा कर दिया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तथा जीएसटी से देश की जनता त्रस्त हैं. केंद्र सरकार देश में दमनकारी नीतियां लागू की है. देश भटकाव की राह पर है. कांग्रेस दमनकारी नीतियों का विरोध जारी रखेगी. कांग्रेस नेता अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है तब से खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मोदी सरकार तानाशाह रवैए अपना रही है. कांग्रेस तानाशाही रवैए नहीं चलने देगी. मोदी सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है उन राज्यों में येन केन प्रकारेण सत्ता हथियाना चाहती है. कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश केडिया ने भी संबोधित किया. मौके पर विवेकानंद कुशवाहा, अशोक विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, मुकेश वर्मा, अवधेश राय, इकबाल आलम, राज किशोर सिंह, विवेक सिंह, मुरली मंडल, अली खान, ब्रह्मदेव प्रसाद वर्मा, तनवीर हयात समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=380133&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत [wpse_comments_template]
गिरिडीह : महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

Leave a Comment