संगठन को और मजबूत करने में जुटे कांग्रेस नेता
Giridih : कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए जा रहे भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम के तहत प्रबुद्धजनों से संपर्क किया. श्री सिन्हा ने 24 जुलाई को शहर के अधिवक्ता, संगीतज्ञ व समाजसेवी से संपर्क कर वर्तमान सामाजिक परिदृश्य व समसामयिक विषयों पर चर्चा की. प्रबुद्धजनों से संपर्क अभियान के दौरान श्री सिन्हा ने अधिवक्ता निरंजन प्रसाद, जयंत कुमार सिन्हा, भुवनेश्वर चौधरी, अजीत राय, संगीतज्ञ दयाशंकर सिंह, युवा समाजसेवी अमन सिन्हा से भेंट की. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि देश की वर्तमान हालात ऐसी है कि आपसी भाईचारे पर भी ग्रहण लग गया है. इसमें सुधार की जरूरत है. कहा कि कांग्रेस की पहचान देश को जोड़ने की रही है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : बुढियाखाद में बाइक के धक्के से महिला की मौत, लोगों ने की सड़क जाम