Giridih : महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस 17 से 23 अगस्त तक हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है. इसी कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को डुमरी विधानसभा प्रभारी महेश भगत के नेतृत्व में हाट बाजार में चौपाल लगाई गई. कार्यक्रम के प्रभारी अशोक कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में महंगाई पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता महेश भगत ने कहा कि जिस गैस सिलेंडर की कीमत 2014 में 400 रूपये थी वहीं आज ग्यारह सौ की हो गई है. सरसों तेल हो या चावल, आटा. सभी के कीमत आसमान छू रही है. लोग खाने को तरस रहे हैं. ऐसी स्थिति में आमलोगों को अब कांग्रेस के साथव सड़क पर ना चाहिए. कार्यक्रम में करीम बख्श अंसारी, मनी लाल यादव, उर्मिला देवी, दिनेश विश्वकर्मा आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/giridih-former-cpi-ml-mla-met-dc-submitted-memorandum/">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : भाकपा माले के पूर्व विधायक ने डीसी से मुलाकात की, सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : डुमरी में कांग्रेस की महंगाई चौपाल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी

Leave a Comment