Giridih : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को गिरिडीह के कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसी शहर के टावर चौक के पास जुटे और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनसे इस्तीफे की भी मांग की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करना निंदनीय है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और संविधान में वर्णित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं. उनके संबंध में दिए गया गृह मंत्री का वक्तव्य देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरनाक है. विरोध प्रदर्शन में अशोक विश्वकर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, अमित सिंह, प्रो. मंजूर अंसारी, प्रो. कमलनयन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुजीत मंडल आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जमीन विवाद में मारपीट, एक ही परिवार के 5 लोग घायल
Leave a Reply