Giridih: साग तोड़ने के विवाद में बगोदर में एक महिला की जान ले ली. जानकारी के अनुसार बगोदर प्रखंड के बरवाड़ा पंचायत के रखैना गांव निवासी नंदलाल टुडू की 50 वर्षीय पत्नी जगनटी देवी पड़ोसी बड़की देवी के खेत से 12 मई को साग तोड़ रही थी. साग तोड़ती देख बड़की देवी गुस्से में आकर उसका बाल खींच कर पीटने लगी. उसके बाद पास में रखी ईंट उसके सर पर दे मारी. नंदलाल का भतीजा मुकेश टुडू ने बताया कि घायल अवस्था में चाची को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. हजारीबाग में भी स्थिति नहीं सुधरी तो 15 मई को रांची रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान 17 मई की रात उसकी मौत हो गई. मामले में बड़की के खिलाफ बगोदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें:पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन