Search

गिरिडीह : गिरिडीह में कछुआचाल से चल रहा है कोरोना टीकाकरण

Abhay Verma Giridih : गिरिडीह ज़िला कोविड टीकाकरण में फिसड्डी साबित हो रहा है. जिले में 18 प्लस आयुवर्ग में अब तक 50 फ़ीसदी लोगों ने ही दूसरी डोज ली है. गांडेय, देवरी, तीसरी, गांवा और बिरनी प्रखंड की स्थिति बेहद खराब है. इन प्रखंडों में 36 से 42 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 14 मई 2021 से 18 प्लस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 15 महीने बाद भी गिरिडीह ज़िला लक्ष्य से कही पीछे रेंग रहा है. विभाग कोरोना संक्रमण से लड़ने के व्यापक तैयारियों के दावे करता है. लेकिन टीकाकरण की रफ़्तार उसके दावों की कलई खोल रही है. जानकारी के अनुसार 18-44 आयु वर्ग में कुल 11 लाख 70 हज़ार 118 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ.एसपी मिश्रा की माने तो 31 जुलाई तक 9 लाख लोगों को पहली डोज और 5 लाख 83 हज़ार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.

गांडेय प्रखंड सबसे फिसड्डी

18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण में गांडेय प्रखंड की स्थिति सबसे खराब है. 83 हज़ार 757 लक्ष्य के विरुद्ध 57 हजार लोगों को पहली डोज़ और मात्र 29 हज़ार लोगों को हीवदूसरी डोज़ दी गई है. वही देवरी की उपलब्धि दूसरी डोज में 36%, जमुआ की 38% ,गांवा की 40% बिरनी व सदर प्रखंड की 41- 41 प्रतिशत है.

अगस्त में आई है तेज़ी - सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ.एसपी मिश्रा ने कहा कि जुलाई में कोरोना की दस्तक के बाद टीकाकरण में तेजी आई है. उन्होंने कहा की सभी आयु वर्ग के टीकाकरण में इज़ाफ़ा हुआ है. कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक गिरिडीह को लक्ष्य हासिल करने में परेशानी होगी. यह">https://lagatar.in/giridih-market-ready-in-vending-zone-vegetable-vendors-not-ready-to-shift/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : वेंडिंग जोन में मार्केट बनकर तैयार, सब्जी विक्रेता शिफ्ट होने को तैयार नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp