Search

गिरिडीह : कोरोना वैक्सिनेशन दूसरी डोज की बढ़ेगी रफ्तार, हो रही समीक्षा

Giridih : जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वैक्सनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जिले में करीब 18 लाख लोगों को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य है. नवंबर महीने तक वैक्सिनेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन की गति बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव में ग्रामीणों को वैक्सिनेशन और उसके महत्व की जानकारी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सिनेशन है. बावजूद इसके दूसरी डोज लगवाने में यह जिला काफी पीछे है. दूसरा डोज वैक्सिनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो मोबाइल वाहन लगाए गए हैं, जो घर-घर जाकर वैक्सिनेशन कर रही है.

जिले में दो मोबाइल वाहनों से की जा रही वैक्सिनेशन

दूसरा डोज वैक्सिनेशन का प्रखंडवार सरकारी आंकड़े निम्न हैं- गांडेय प्रखंड में 128400 लोगों का वैक्सिनेशन होना है, जिसमें अब तक केवल 22365 लोगों ने दूसरी डोज ली है. डुमरी प्रखंड- 168852 में से 52224 लोग, देवरी प्रखंड- 132299 में से 25994, बिरनी प्रखंड- 127903 में से 31493, बेंगाबाद प्रखंड- 112037 में से 26628, सरियाबगोदर- 221389 से 80343, पीरटांड़ प्रखंड- 82185 में से 17424, गिरिडीह प्रमीण- 98522 में से 63535, तिसरी प्रखंड- 69352 में से 20686, सदर प्रखंड- 182967 में से 43568, धनवार प्रखंड- 186896 में से 50753, जमुआ प्रखंड- 199555 लक्ष्य के विरुद्ध 52196 लोगों ने वैक्सिन की दोनों डोज ले ली है. जिले में करीब 18 लाख लोगों का वैक्सिनेशन होना है, लेकिन इसमें से केवल 513093 लोगों ने ही अब तक दोनों डोज लिए हैं. इस संबंध में सीएस डॉ. एसपी मिश्रा ने कहा कि वैक्सिनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. जिले में जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-former-cm-babulal-marandi-laid-the-foundation-stone-of-two-schemes/">गिरिडीह

: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp