Search

गिरिडीह : पेट्रोल व डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने पीएम का पुतला फूंका

Giridih : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दाम बढ़ोतरी के खिलाफ भाकपा माले ने स्थानीय झंडा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की. पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होते ही मोदी सरकार की सच उजागर हो गई है. मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ा दी है. महंगाई से देश की जनता त्रस्त हैं. सरकार तत्काल पैट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस ले. पार्टी नेता राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि महंगाई से देश के आम लोग तबाह हैं. गरीबों का जीना दूभर हो गया है. सरकार तत्काल महंगाई रोकने की कोशिश करे. पुतला दहन कार्यक्रम में कयूम अंसारी, मनोज यादव, सनातन साव, उज्जवल साव, सरफराज अहमद, साहेब यादव, अशोक कुमार तुरी, मो. मजबुल, पवन कुमार मंडल, मंटू चौधरी, महेश चौधरी, एकलव्य कुमार उजाला, महेंद्र चौधरी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284373&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : मोतीलेदा में पेयजल की भारी किल्लत, दस हजार की आबादी प्रभावित [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp