Giridih : जिले के सभी प्रखंडों में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी नीति को लेकर विश्वासघात दिवस मनाया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लंबे आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीनों कृषि बिल वापस ली. केंद्र सरकार ने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने और शहीद किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार अपने वादों से मुकर गई. उन्होंने कहा कि कोडरमा में भी ट्रेन रोके जाने के खिलाफ किसानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, मुकदमा अबतक मुकदमा वापस नही लिया गया है. केंद्र सरकार पर लगाया युवाओं को ठगने का आरोप धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि किसानों के हित में एमएसपी कानून लागू नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार युवाओं को ठगने का काम किया है. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन वादे अब तक पूरे नहीं किए गए. केंद्र सरकार आंदोलन को दबाने की कोशिश करती रही है. बेंगाबाद में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर रही है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की मंशा किसानों के प्रति साफ नहीं है. गिरिडीह के राइस मिल में मजदूर की काम के दौरान मौत हो गई, लेकिन मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिला. मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाकपा माले नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. मौके पर राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, शंभू ठाकुर, निर्मल सिंह, जयंती चौधरी, राजेश सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=231841&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : बीजेपी की बैठक में बूथ कमेटी गठन का निर्णय [wpse_comments_template]
गिरिडीह : भाकपा माले ने मनाया विश्वासघात दिवस

Leave a Comment