गिरिडीह : भाकपा माले ने गावां में मनाया संस्थापक का शहादत दिवस

Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड के बिसनीटीकर व खेसनरो में 28 जुलाई को भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया. पार्टी नेता सकलदेव यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में स्व. मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मौन रहर श्रद्धांलि दी गई. कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदीप कुमार, मुखिया आरती देवी, पिंटू कुमार, पवन कुमार, कांग्रेस यादव, विकाश यादव, नीतीश कुमार, शांति देवी, गौतम कुमार, नारायण यादव, गोखुल तुरी, अरुण यादव, अजय साव आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment