आजसू-भाजपा को शिकस्त देने की बनाई रणनीति
Giridih : भाकपा माले की ओर से 23 अगस्त को इसरी बाजार में जीबी मीटिंग कर डुमरी उप चुनाव में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के संकल्प लिया. कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी विधायक विनोद सिंह व पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने की. कहा कि झारखंड विरोधी आजसू-भाजपा गठबंधन को शिकस्त देकर ही झारखंड व देश को बचाया जा सकता है. आजसू-भाजपा झारखंडी भावनाओं के खिलाफ खड़ी है. माले नेताओं ने कहा कि हम मजबूती व ईमानदारी के साथ झारखंड और देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हर तरह से इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हैं. मीटिंग को परमेश्वर महतो, शुवेंदु सेन, राजेश यादव, गजेंद्र महतो, पवन महतो, मनोज पांडेय, मुस्तकिम अंसारी, सहदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया. मीटिंग के बाद इसरी बाजार में एक संकल्प मार्च भी निकाला गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738138&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : गावां में मासूम बच्ची को सांप ने डंसा, गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment