Giridih : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के शाली गांव में भाकपा माले समर्थक मजदूर नारायण राय की निर्मम हत्या कर दी गई. बुधवार 23 फरवरी को घटना की सूचना मिलने के बाद खोरिमहुआ एसडीपीओ मुकेश महतो सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों और आसपास के लोगों का फर्द बयान लेने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि नारायण राय नईटांड़ गांव में मजदूरी करता था. एक दिन पहले देर शाम तक वह लौट कर घर नहीं लौटा तो पत्नी उसे ढूंढने निकल पड़ी. आज 23 फरवरी को गांव के ही बगल में उसका शव मिला. हत्या कांड का खुलासा कराने के उद्देश्य से मृतक के परिजन खोजी कुत्ता मंगाने की मांग कर रहे थे. जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने बताया कि नारायण राय की हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-govindpur-police-station-pcr-van-trampled-the-young-man-died/">धनबाद
: गोविंदपुर थाना पीसीआर वैन ने युवक को रौंदा, मौत [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-govindpur-police-station-pcr-van-trampled-the-young-man-died/">
गिरिडीह : भाकपा माले समर्थक मजदूर की हत्या, दूसरे दिन मिला शव

Leave a Comment