Giridih : गिरिडीह (Giridih)- जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले (सीपीआईएमएल) कार्यकर्ताओं ने पावर स्टेशन का घेराव 2 मई को किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर ने बिजली अधिकारियों से कहा कि 15 दिनों के अंदर बिजली में सुधार नहीं होने पर प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी. लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. बिजली की आपूर्ति कम होने से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं. उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं. बिजली विभाग बिना किसी अग्रिम सूचना के रात-रात भर बिजली कटौती कर रहा है. बिजली की सप्लाई नहीं होने से लोग पानी नहीं भर पाते. बिजली विभाग क प्रति लोगों में आक्रोश है. मौके पर एकलव्य, नसीम, रोहित, सोमरी, रवीना, मोहम्मद, शकील एजाज खान, मोहम्मद सिकंदर, राजा खान, एहसान, छोटू अंसारी समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300702&action=edit">यह
भी पढें : गिरिडीह : प्लस टू हाई स्कूल में लगा ठंडे पानी की मशीन [wpse_comments_template]
गिरिडीह : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ सीपीआईएमएल ने पावर स्टेशन का किया घेराव

Leave a Comment