Search

गिरिडीह : बस मालिक पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

Giridih : गिरिडीह (Giridih) अपराधियो ने 27 मई शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के कांग्रेस कार्यालय के सामने बस मालिक पर फायरिंग की है, जिसमें वह बाल_बाल बच गए. नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सम्राट बस के मालिक राजू खान अपनी कार से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. तभी कांग्रेस कार्यालय के सामने दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर दो गोली चलाई. गोली कार में लगी और वह बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरी जानकारी ली. हमला क्यों किया गया, इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है. [caption id="attachment_318565" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/car-raju-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> बस मालिक की कार[/caption] पुलिस कांग्रेस कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजू खान खुद कार ड्राइविंग कर रहे थे. तभी कांग्रेस कार्यालय के सामने उन पर गोली चलाई गई. दोनों गोली कार में लगी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. यह भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-traders-beat-up-coal-carrying-motor-cycles-uproar-in-front-of-police-station/">धनबाद:

धंधेबाजों ने मोटर साइकिल से कोयला ढोने वालों को पीटा, थाना के समक्ष हंगामा [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-traders-beat-up-coal-carrying-motor-cycles-uproar-in-front-of-police-station/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp