प्रशासन करे अपराधों का उद्भेदन, नहीं तो करेंगे आंदोलन
Ganwa (Giridih). : गावां प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिश्नीतिकर में ग्रामीणों ने 24 सितंबर को बैठक की. बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे थे. बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त कर प्रशासन की कार्यशैली पर उंगली उठाई गई. राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है. लेकिन प्रशासन किसी मामले का उद्भेदन नहीं कर सका है. प्रशासन के ढुलमुल रवैये व नाकामी से अपराधियों के हौसले बुलंद है. प्रशासन के वाहन रात्रि में बालू, गिट्टी व अन्य वाहनों से वसूली पर नजर रखते हैं. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर तमाम मामलों का उद्भेदन नहीं हुआ तो पूरे प्रखंड की जनता के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा. मौके पर सकलदेव यादव, प्रदीप यादव, बिनोद यादव, मुखिया आरती देवी, दयानंद यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, दिलीप यादव, केदार यादव, बालेश्वर यादव, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, रवि यादव, मंटू यादव, अरुण कुमार, सचिन कुमार, मोती तुरी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : भरखर गांव में फंदे से लटका मिला युवक का शव