Giridih : पर्याप्त बारिश नहीं होने से गिरिडीह (Giridih) जिले में हरी सब्जियों के पौधे अब मुरझाने लगे हैं. इन दिनों किसान अपने खेतों में बैगन, फूलगोभी, झींगी, परवल, मूली, टमाटर, भिंडी व अन्य हरी सब्जियों के पौधे लगाए हैं. गिरिडीह प्रखंड के किसान राजवंश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में एक सप्ताह पहले फूलगोभी के पौधे लगाए हैं. वे हर साल लगभग चार बीघा जमीन में फूलगोभी की खेती करते हैं. बारिश होने पर अच्छी पैदावार होती है. फसल अक्टूबर के पहले सप्ताह में तैयार हो जाती है. कभी-कभी तो सितंबर के अंत तक फूल बड़े हो जाते हैं और बिक्री भी शुरू हो जाती है. लेकिन इस साल बारिश नहीं होने से पौधे सूखने लगे हैं. किसी तरह कुआं के पानी से सिंचाईं कर पौधे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द बारिश नहीं हुई तो बचाना मुश्किल हो जाएगा. हरी सब्जियों की खेती करने वाले सभी किसानों के पास सिंचाईं की सुविधा नहीं है. इस हालत से किसान काफी चिंतित हैं.
हरी मिर्च 100 तो लौकी 50 रुपए किलो
उत्पादन कम होने से गिरिडीह में हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आई है. शहर इन दिनों हरी मिर्च 100 रुपए किलो, लौकी 50 रुपए किलो, टमाटर 40 से 50 रुपए, मूली 30 से 40 रुपए, शिमला मिर्च 80 से 100, खीरा 30 से 40, गाजर और बीट 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला