Giridih : गिरिडीह के बराकर नदी तट पर मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को विशाल मेला का आयोजन हुआ. मेले में हजारों लोग शरीक हुए और खिचड़ी पर्व का आनंद उठाया. कई लोगों ने पिकनिक का भी आनंद लिया. वहीं, बगल में स्थित चंपा नगर में लगे मकर संक्रांति मेले में भी लोगों की भीड़ रही.
लोगों ने बताया कि 50 वर्षों से भी पहले से बराकर तट पर खिचड़ी मेला लग रहा है. जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग नदी के किनारे एकत्र होते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं. मेले में गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, जामताड़ा सहित अन्य जिलों के भी लोग भाग लेते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment