Gawan (Giridih) : दिवाली से दो दिन पहले मंगलवार को धनतेरस पर गावां प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में खूब भीड़-भाड़ रही. देर शाम तक खरीदारी का दौर जारी रहा. गावां, माल्डा, पिहरा व आसपास के बाजार गुलजार रहे. लोगों ने बर्तन व सोने-चांदी के आभूषण की जमकर खरीदारी की. लाई गट्टा, मूर्ति, बिजली के झालर व अन्य सजावट के सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही. दोपहर से ग्राहकों का आना शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा.झाडू की खरीदारी में जमकर हुई.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कल्पना सोरेन ने गांडेय में चलाया जनसंपर्क अभियान
Leave a Reply