Gawan (Giridih) : गावां बाजार के प्रसिद्ध काली मंडा में वासंतिक नवरात्र की महास्पतमी पर शुक्रवार की देर रात मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने पूजन-अनुष्ठान के बाद माता का पट खोला और भक्तों ने देवी दुर्गा के अलौकिक रूप के दर्शन किए. इस दौरान माता के कालरात्रि रूप की आराधना की गई. महाअष्टमी पर शनिवार की सुबह देवी दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की पूजा की गई. माता के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
महाअष्टमी पर दिनभर मंदिरों में पूजा का दौर जारी रहा. माता के जयकारे से वातावरण गूंजित रहा. इस विशेष मौके पर काली मंडा परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. मेले में चाट, समोसा, मिठाई, श्रृंगार, कोल्ड ड्रिंक्स समेत बच्चों के खिलौने की दुकानें सजी हुई हैं. मां के दर्शन के बाद लोग मेले का भी आनंद उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट: शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च