Search

गिरिडीह : सीएस ने तिसरी के पाटलावती अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील

Tisri (Giridih) : गिरिडीह के सिविल सर्जन (सीएस) डॉ एसके मिश्रा ने तिसरी में चल रहे पाटलावती अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है. सिविल सर्जन शुक्रवार को संत मेरिज विद्यालय के पास स्थित पाटलावती अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक मरीज कलावती देवी का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. सिविल सर्जन को देख अल्ट्रासाउंड करने वाला शख्स अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, की-बोर्ड व व्हीलचेयर को जब्त कर लिया गया. सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि पाटलावती अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस है. जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन कर बगैर विशेष डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड करने की बात सामने आई. साथ ही अल्ट्रासाउंड रूम में आईसी भी नहीं लगाया गया है, जो रूल का वायलेशन भी है. कार्रवाई में तिसरी के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत,  प्रवीण कुमार, एएसआई कोलेश्वर राम, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : संभल">https://lagatar.in/asi-did-carbon-dating-of-the-ancient-kartikeya-temple-of-sambhal-survey-work-completed/">संभल

के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की ASI ने की कार्बन डेटिंग, सर्वे कार्य पूरा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp