Giridih : आजादी के अमृत महोत्सव पर 7 अगस्त को नगर भवन में कला, खेलकूद, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के एसडीओ विशाल दीप खलको थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि देश की स्वतंत्रता का 75 वां साल आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. हमें आजादी के 75 साल के सफर व इतिहास को याद रखना है. हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद रखना है. कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत से हुई. बीएनएसडीवी की छात्रा वर्षा शर्मा ने- ऐ मेरे वतन के लोगों... गीत गाकर लोगों को देशभक्ति के भाव में डूबो दिया. बेंगाबाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत की. सांस्कृतिक संस्था आइना के कलाकारों ने हर घर तिरंगा क्यों नामक नाटक का मंचन किया. आइना के निदेशक महेश अमन ने कहा कि मोबाइल युग में लोग स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भूल गए हैं. स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक घर में तिरंगा फहराने की अपील देशवासियों से की है. कार्यक्रम में कार्मेल स्कूल, सीसीएल डीएवी और कला संगम के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. कार्यक्रम में एनडीसी सुदेश भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, डीएसई विनय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा मौजूद थीं. मंच संचालन शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=381511&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : स्कूली बच्चों के खाता खोलने में बैंक लापरवाह- विधायक [wpse_comments_template]
गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment