Search

गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली साइकिल रैली

Giridih : राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा और इनरव्हील सनशाइन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली निकाली गई.  29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस है. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया और इनरव्हील सनसाईन की अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली झंडा मैदान से निकलकर स्टेशन रोड, गांधी चौक होकर बड़ा चौक पहुंची. रैली में रोटरी क्लब और बार एसोसिएशन सदस्यों के अलावा विजय इंस्टीट्यूट, किरण पब्लिक स्कूल व कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया. आयोजकों ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को सेहत के लिए साइकिल चलाने के बारे में आग्रह करना था. साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसमें न तो पेट्रोल की जरूरत है न ही डीजल की. रैली के आयोजन में प्रेरणा शाखा की सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरनिया, कविता राजगढ़िया, इनरव्हील सनसाईन की सचिव सोनाली तरवे का सराहनीय योगदान रहा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=401870&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रश्न मंच प्रातियोगिता में 504 प्रतिभागियों ने लिया भाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp