मामला प्रेम प्रसंग का, आरोपी युवक सहित 4 गिरफ्तार
पीड़िता का सरिया के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
Saria (Giridih) : गिरीडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक दलित युवती को निर्वस्त्र कर पेड़ में बांधकर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 26 जुलाई रात करीब 11 बजे की है. घायल महिला को परिजनों ने सरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने नावाडीह निवासी आरोपी युवक श्रवण कुमार और उसके संबंधी विकास सोनार, रेखा देवी व मुन्नी देवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी से सरिया थाने में पूछताछ की जा रही थी.
बताया गया कि पीड़िता और आरोपी युवक श्रवण कुमार के साथ फोन पर अक्सर बात होती थी. युवती ने बताया कि आरोपी के परिजनों ने दो दिन पहले उसे घर से उठा लेने की धमकी दी थी. अगले दिन यानी बुधवार की रात श्रवण ने उसे फोन किया और गाली-गलौज करने लगा. जिसका उसने विरोध किया. गुस्से में वह जैसे ही घर से बाहर निकली युवक के परिजनों ने पीछे से पकड़ लिया और मुंह बंद कर अपने घर लेजाकर निर्वस्त्र कर लात-घूंसों से बेरमी से पिटाई की. इतना ही नहीं जख्मी हालत में उसे युवक के घर से कुछ दूरी पर पेड़ से बांध दिया. गुरुवार की सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए उधर आईं, तो आग्रह करने पर उन्होंने रस्सी खोल दी गया.
पुलिस इलाज के लिए ले गई अस्पताल
घटना की सूचना पाकर सरिया थाना प्रभारी संतोष मौर्य दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को सरिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. पुलिस ने छापामारी कर आरोपी युवक श्रवण कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
अवैध संंबंध के शक में युवक के परिजनों ने की मारपीट
इस बीच सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. बताया कि महिला के साथ आरोपी श्रवण कुमार के अवैध सबन्ध के शक में श्रवण के परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की और पेड़ से बांधा. सुबह में सरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर महिला को मुक्त कराया. मुख्य आरोपी श्रवण कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में कांड संख्या 122/23 दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना में उपयोग की गई स्कूटी, दो मोबाइल फोन व महिला को पेड़ में बांधने में इस्तेमाल कपड़े को को जब्त कर लिया गया है. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर नवीन सिंह, थाना प्रभारी संतोष मौर्य भी मौजूद थे.
झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं : नागेंद्र
बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है. झारखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. स्थानीय विधायक विरोध प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उन्ही के क्षेत्र में इस प्रकार की घटी और 10 घंटे बाद भी विधायक ने अब तक निंदा तक नहीं की है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
[wpse_comments_template]